झारखंड स्कूल इंनोवेशन चैलेंज में रांची के अग्रीम को 1st प्राइज, 9वीं के छात्र ने बनाया अनोखा हेलमेट

Jharkhand School Innovation Challenge 2025: IIT ISM धनबाद की तरफ से आयोजित झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2025 (Jharkhand School Innovation Challenge 2025) में इस साल कई शानदार आइडिया और मॉडल देखने को मिले. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला प्रोजेक्ट रहा रांची के डीएवी पब्लिक स्कूल के क्लास 9 के छात्र अग्रीम श्रीवास्तव का इनोवेशन. अग्रीम ने ऐसा स्मार्ट हेल्मेट बनाया है जो पहनने के बाद ही Two-Wheeler स्टार्ट होगा. इस शानदार और उपयोगी आइडिया के लिए उन्हें पहला पुरस्कार मिला है और 50,000 रुपये का कैश प्राइज भी दिया गया है.

इस प्रतियोगिता का आयोजन IIT ISM धनबाद के नरेश........

© Prabhat Khabar