नंगा पर्वत खूबसूरत नजारों का भंडार, जानें क्यों पड़ा इतना अजीब नाम |
Where is Nanga Parbat: भारत में कई पर्वत श्रृंखलाएं हैं. इनमें हिमालय, काराकोरम, विंध्य और सतपुड़ा और अरावली सबसे ज्यादा मशहूर हैं. हिमालय पर्वत श्रृंखला का हिस्सा नंगा पर्वत अपने खूबसूरत नजारों को लेकर काफी मशहूर है. ऐसे में यह सवाल सामने आता है कि नंगा पर्वत भारत में किस तरफ है. आइए इस अनोखे नाम वाले पर्वत (Nanga Parbat) के बारे में विस्तार से जानते हैं.
नंगा पर्वत पाकिस्तान के गिलगित-बल्तिस्तान क्षेत्र में स्थित एक प्रमुख........