अंदर से कैसा दिखता है अंबानी का स्कूल, अरबपतियों की पहली पसंद, देखें कैंपस की फोटो |
Ambani School Photos: अंबानी स्कूल का नाम Dhirubhai Ambani International School (DAIS) है, जो मुंबई में स्थित है. यह स्कूल अपने शानदार कैंपस के लिए जाना जाता है. स्कूल में हर एक सुविधा बेहद आधुनिक और हाईटेक तरीके से बनाई गई है. यहां बच्चों को स्मार्ट क्लासरूम मिलते हैं, जो डिजिटल बोर्ड से लैस हैं. हर क्लास में इंटरनेट कनेक्शन और एडवांस लैब्स उपलब्ध हैं, ताकि बच्चों को टेक्नोलॉजी का बेहतरीन अनुभव मिल सके.
स्कूल का वातावरण बेहद प्रीमियम और आरामदायक है. हर एक कोना साफ-सुथरा और........