Samastipur : मॉरीशस में करें नौकरी, जिला नियोजनालय में आवेदन शुरू |
समस्तीपुर. विदेश में नौकरी करने का सपना भी अब जिले के युवाओं के लिए पूरा होगा. श्रम संसाधन विभाग के बिहार राज्य समुद्र पार नियोजन ब्यूरो की ओर से मॉरीशस में नौकरी के लिए आवेदन मांगे गये हैं. जिला नियोजनालय में अगले 2 दिनों तक शाम 5 बजे तक आवेदन होगा. इस बाबत जिला नियोजन........