Motihari:प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जी खाता खुलवा आवास सहायक व बिचौलिए ने निकाली राशि |
चिरैया. अनपढ़ महिलाओं का पोस्ट ऑफिस में फर्जी खाता खुलवा कर ग्रामीण आवास सहायक व बिचौलिए ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि निकासी कर गबन कर लिया है. मामला चिरैया प्रखण्ड अंतर्गत खड़तरी मध्य पंचायत के खड़तरी गांव का है, जिसका खुलासा करते हुए ग्रामवासी नईमुद्दीन अंसारी की पत्नी व पीड़िता नजमा खातून ने मोतिहारी साइबर थाना में प्राथमिकी........