Motihari: एक ही रात पांच घरों में सेंधमारी कर चोरों ने हजारों की संपत्ति उड़ाई |
सिकरहना. कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में चोरों ने बुधवार की रात पांच घरों में सेंधमारी कर हजारों की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने बड़ी कुशलता से घटना को अंजाम दिया कि घरों में सोये परिवार वालों को कानों कान घटना की खबर नहीं लगी. बलुआ गांव निवासी रामचंद्र ठाकुर के ईट से बने घर के........