हथियार की नोंक पर भरवाड़ा में युवक से छिनतई |
सिंहवाड़ा. भरवाड़ा-कोरौनी पथ पर गुरुवार की देर शाम एक बदमाश ने हथियार का भय दिखाकर एक युवक से 32 सौ रुपए व मोबाइल फोन छीन खेत की ओर भाग निकला. सूचना पर सिंहवाड़ा पुलिस पहुंची. खेत में दूर तक बदमाश को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला. पीड़ित कोरौनी निवासी सचिन कुमार ने........