दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ पर अज्ञात पिकअप की ठोकर से दो युवकों की मौत |
कुशेश्वरस्थान. एसएच-56 में बेर चौक के निकट गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतकों की पहचान बेर पंचायत के कुमारी निवासी बुधन राम के पुत्र भरत राम (22) व रामेश्वर राम के पुत्र टुनटुन राम (25) के रूप में हुई. वहीं डीएमसीएच में इलाजरत युवक सिंघिया........