Bihar Tourism: कहीं पुरानी ईंट की दीवारें तो कहीं खूबसूरत नक्काशी, अपनी बिहार यात्रा में इन 5 किलों को जरूर शामिल...

Bihar Tourism: भारत के रत्न या विरासत की बात होती है तो सबसे पहले दिल्ली के प्रसिद्ध स्मारक या राजस्थान के किले की तस्वीर सामने आती है. पूर्वी भारत की गोद में बसा बिहार भी किसी से कम नहीं है. यहां कई सारे ऐसे किले हैं जो पर्यटकों को लुभाते हैं. कुछ अनदेखी जगहों का आनंद लेने के लिए एक बार आपको बिहार का रुख करना चाहिए.

अगर हम बिहार के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की बात करें तो ये किले भी इसका प्रमाण हैं. मान्यता है कि बिहार में ही ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण मौर्य और गुप्त राजवंशों का शासन था. बिहार के बीच से पवित्र गंगा नदी बहती है और विरासत के मामले की बिहार का अपना अलग ही महत्व है. बिहार राज्य शुरू से ही शिक्षा और संस्कृति का मुख्य केंद्र रहा है. चलिए यहां........

© Prabhat Khabar