बिहार में डबल मर्डर, पिता-बेटे को सिर और सीने में मारी गोली, बड़े बेटे की आज थी सगाई |
Bihar Crime: आरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मुफस्सिल थाना इलाके के बेलघाट गांव नट स्थान के पास से शुक्रवार सुबह मिठाई दुकानदार और उनके बेटे का शव बरामद किया गया. दोनों का शव सड़क किनारे फेंका मिला है. पिता-बेटे दोनों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर गोली गोली के निशान पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात दोनों की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया........