पटना जंक्शन पर नहीं बिकेगा यात्रियों का यह पसंदीदा फल, नियम तोड़ने पर भरना होगा जुर्माना |
Patna Junction: पटना जंक्शन पर अब केले की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. बावजूद इसके अगर कोई बेचते हुए पकड़ा जायेगा तो उस पर कारवाई भी की जायेगी. पटना जंक्शन से रोजाना करीब 285 जोड़ी से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं. इन ट्रेनों में सफर करने वाले सवा लाख से अधिक यात्रियों का सबसे पसंदीदा फल केला ही लेकिन, अब उन्हें पटना जंक्शन पर यह फल नहीं मिलेगा.
मिली जानकारी के अनुसार वेंडरों को पटना जंक्शन पर बिकने वाली........