Hand Care in Winter: सर्दियों में भी सॉफ्ट रहेंगे आपके हाथ. बस फॉलों करें ये आसान टिप्स |
Hand Care in Winter: ठंड का मौसम आते ही त्वचा की परेशानी बढ़ना आम बात है. त्वचा के लिए यह मौसम बहुत ही मुश्किल भरा होता है. शुष्क हवाओं की वजह से हाथों की नमी कम हो जाती है और त्वचा फटने लगता है. इस सीजन में बार-बार हाथ धोने से त्वचा रूखी और खुरदरी हो जाती है.
कई बार तो ऐसा होता है कि त्वचा फटने की वजह से ब्लड भी निकलने लगता है. इसके लिए आपको अपनी हाथों का सही देखभाल करने की जरूरत है. ऐसे में सही स्किन केयर रूटीन अपनाकर आप जाड़े में हाथों की........