Emotional Support in Relationship: पार्टनर के लिए इमोशनल सपोर्ट है जरूरी वरना मेंटल हेल्थ पर पड़ता है असर |
Emotional Support in Relationship: रिश्तों को सही तरीके से निभाने में दोनों पार्टनर को कोशिश करना आवश्यक है. अगर रिश्ते को बचाने के लिए एक तरफ से कोशिश होती है तो ऐसे रिश्ते को लंबे समय तक निभाना मुश्किल हो जाता है. सबसे बड़ी बात है किसी भी रिलेशन में प्यार और विश्वास का होना. अगर दोनों पार्टनर में से किसी एक का विश्वास खत्म हो जाता है तो फिर रिश्ते में दूरियां बढ़ना स्वाभाविक है.
यही वजह है कि भरोसा और कोशिश दोनों पार्टनर की तरफ से बराबरी में होनी चाहिए. कई बार तो........