Bihar News: अब नए रूप में दिखेगा बिहार का यह मल्टी मॉडल हब, जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं |
हिमांशु देव, Bihar News: पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से जीपीओ गोलंबर के पास स्थित मल्टी मॉडल हब का विस्तार किया जा रहा है. इस हब को अब जी 3 से बढ़ाकर जी 5 कर दिया जाएगा. यहां अभी 32 बस व 225 कार रखने की क्षमता है लेकिन, पांच मंजिला हो जाने के बाद यहां करीब 140 कार की क्षमता बढ़ जायेगी. इस बिल्डिंग का फ्लोर टेस्ट दो महीना पहले ही पूरा हो चुका है और अभी इसका स्ट्रक्चर डिजाइन तैयार किया जा रहा है.
यह बिहार का पहला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब है, जहां बस, ऑटो, टैक्सी व निजी वाहन पार्किंग की सुविधा एक ही जगह मिलती है. वर्तमान में ग्राउंड फ्लोर पर सिटी बसें लगती हैं. पहले........