GST Reforms : अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए सरकार ने जीएसटी के टैक्स स्लैब में किया बड़ा बदलाव, आम आदमी...

GST Reforms : जीएसटी कौंसिल ने बुधवार को दीपावली से पहले ही आमलोगों को बड़े गिफ्ट की घोषणा कर दी है, जिससे उनका जीवन ज्यादा सहज और सुविधाजनक हो जाएगा. पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से जिस जीएसटी सुधार की घोषणा की थी उसका ऐलान बुधवार 3 सितंबर को कर दिया गया.टैक्स स्लैब में पारदर्शिता की वजह से आम आदमी से मनमाना टैक्स वसूलना मुश्किल होगा, जो उनके जीवन के लिए बूस्टर डोज साबित हो सकता है.

जीएसटी परिषद सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जीएसटी सुधारों की घोषणा की है, जिसमें अब टैक्स की 5 और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय संरचना होगी, जो 22 सितंबर से लागू होगी. जीएसटी कौंसिल ने अब टू टियर टैक्स स्ट्रक्चर........

© Prabhat Khabar