शनिवारवाड़ा में 3 महिलाओं के नमाज पढ़ने से मचा बवाल, कभी मराठों के गौरव का प्रतीक किला था

Shaniwarwada row: पुणे स्थित शनिवारवाड़ा एक प्राचीन किला है, जिसके परिसर में तीन मुस्लिम महिलाओं द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी पर यह आरोप लगा है कि वो प्रदेश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत और तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही हैं. दरअसल जब नमाज का वीडियो सामने आया तो मेधा कुलकर्णी के साथ बीजेपी और हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं ने रविवार को किले में प्रदर्शन किया और कहा कि इस किले में किसी को नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. शनिवारवाड़ा विवाद ने यहां तूल पकड़ लिया है और राजनीति शुरू है. आखिर शनिवारवाड़ा क्या है? इसकी खासियत क्या है? बाजीराव प्रथम कौन थे? इन तमाम बातों की जानकारी हम आपको इस आलेख में देते हैं.intro

शनिवारवाड़ा दरअसल पेशवा बाजीराव प्रथम द्वारा बनवाया गया किला है, जिसे मराठा साम्राज्य का गौरव माना जाता है. यह पेशवा बाजीराव का अधिकारिक निवास स्थान था और वे यहीं से अपने तमाम प्रशासनिक कार्य किया करते थे. शनिवारवाड़ा इसका निर्माण इसलिए पड़ा क्योंकि इसका उद्‌घाटन शनिवार को हुआ था और वाड़ा का अर्थ........

© Prabhat Khabar