नीतीश कुमार को शपथ दिलाने वाले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शाहबानो प्रकरण के बाद कांग्रेस से क्यों तोड़ा था नाता? |
Arif Mohammad Khan : बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने 10वीं बार शपथ ली. यह बहुत ही खास अवसर था क्योंकि आजादी के बाद भारतीय राजनीति में किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 10बार सीएम पद की शपथ नहीं ली है. इस शपथग्रहण समारोह का महत्व इतना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पटना पहुंचे और पहुंचे 20 अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी. इस समारोह में कई गणमान्य मौजूद थे,एक और अतिविशिष्ट व्यक्ति इस समारोह में मौजूद था, जिसका भारत की राजनीति में बहुत अहम योगदान है. सोचिए, अरे आपका ध्यान ना गया हो तो मैं याद दिलाती हूं कि वो हैं बिहार के राज्यपाल-आरिफ मोहम्मद खान.
आरिफ मोहम्मद खान अभी बिहार के राज्यपाल हैं. उनका जन्म 18 नवंबर 1951 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था. आरिफ मोहम्मद खान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीए ऑनर्स किया और बाद में लखनऊ विश्वविद्यालय से उच्चशिक्षा प्राप्त की. वे छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे और 1970 के दशक की शुरुआत में वे AMU छात्र संघ के महासचिव और अध्यक्ष बने. वे शुरुआत से ही इस्लाम में मौजूद कट्टरपंथ का विरोध करते थे. उनके राजनीतिक........