क्यों जल रहा है इंडोनेशिया, डिलीवरी ब्वाॅय की मौत ने आग में घी डालने का किया काम; 3 प्वाइंट्स में समझें... |
Indonesia Protests : इंडोनेशिया पिछले एक सप्ताह से जल रहा है, सरकार की नीतियों के विरोध में हजारों लोग सड़क पर उतर गए हैं और प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में अबतक 7 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों घायल हैं. प्रदर्शन काफी हिंसक है, लोगों का गुस्सा उफान पर है. सार्वजनिक इमारतों को लूटने और उसे जलाने का क्रम जारी है. इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत जकार्ता में हुई और तेजी से यह आग पूरे देश में फैल गई. इस देशव्यापी हिंसक प्रदर्शन को रोकने की जिम्मेदारी वहां के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो पर है, लेकिन उनके लिए यह हिंसा टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
इंडोनेशिया में जनता का विरोध प्रदर्शन कर वृद्धि के विरोधस्वरूप शुरू हुआ था. यह प्रदर्शन सेंट्रल जावा में भूमि और भवन कर में 250% की वृद्धि के प्रस्ताव के बाद शुरू हुआ था. आम जनता ने स्थानीय गवर्नर सुदेवा के इस्तीफे की मांग की और साथ ही कर वृद्धि को वापस लेने पर जोर........