हर्षित आनंद का हुआ बिहार अंडर 23 टीम में चयन |
खगड़िया. युवा क्रिकेटर हर्षित आनंद का चयन बीसीसीआई स्टेट ए ट्रॉफी अंडर 23 के लिए बिहार पुरुष क्रिकेट टीम में किया गया. हर्षित अब राज्य की ओर से पहले दो मैच रांची में मैदान में खेलने उतरेंगे. चयन होने से जिले के लोगों व क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए गर्व का क्षण है. मालूम हो कि क्रिकेटर युगल किशोर एवं माता........