हांगकांग से छठ करने अगुवानी पहुंचेगी बहू शिवानी, मंजूषा कला को भी देंगी बढ़ावा

परबत्ता. लोक आस्था का महान पर्व छठ नहाय-खाय के साथ शनिवार से शुरू हो रहा है. इस मौके पर विदेशों में रहने वाले लोगों के बीच भी पर्व को लेकर उत्साह है. हांगकांग में रह रही बहू ने छठ मैया के प्रति अटूट आस्था का परिचय दे रही है. परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के अगुवानी गांव की रहने वाली शिवानी सिंह हांगकांग से अकेले ही शुक्रवार को गांव पहुंचेगी. उनके पति प्रवीण कुमार सिंह हांगकांग में सॉफ्टवेयर........

© Prabhat Khabar