विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस के नेतृत्व में जवानों ने किया फ्लैग मार्च

बेलदौर. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बिगुल बजते ही जिला प्रशासन चुनावी अलर्ट मोड में आ गयी है. बुधवार को बेलदौर अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में जवानों ने सकरोहर, पचराशी, कुरहाबासा, चक्रमनिया,तिलाठी समेत बेलदौर में फ्लैग मार्च कर शांति पूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने का दस्तक दिया. इस दौरान पुलिस सरकारी संस्थानों के दिवाल , बिजली खंभे आदि पर चिपकाए गए........

© Prabhat Khabar