कटिहार विधानसभा चुनाव 2025: की सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर तैनात थे पुलिस पदाधिकारी, पैरामिलिट्री फोर्स व सुरक्षा बल |
कटिहार पीएम के कार्यक्रम में परिंदा भी पर ना मार सके, ऐसी सुरक्षा की व्यवस्था थी. कार्यक्रम स्थल का डॉग स्क्वाड एवं मेटल डिटेक्टर से निरीक्षण कर लिया गया था. सभा स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आमलोग जो जिले के विभिन्न प्रखंड व पूर्णिया से कटिहार पहुंचे थे सभी की डॉग स्क्वाड व बम निषेध यंत्र से जांच कर सभा स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. सभा स्थल भसना पहुंचने के लिए प्रथम बैरिकेडिंग सिरसा मोड़ पर लगायी थी. शहर से पूर्णिया की ओर जाने वाले सभी वाहनों को मिलिट्री कैंप से दाहिना हाजी बशीर टोला होते हुए पूर्णिया सहित अन्य प्रखंड की ओर रवाना किया जा रहा था. दूसरी बैरिकेडिंग दलन मोड़ पर थी. शहर की ओर से जाने वाली इस लेन की एक बैरिकेडिंग आईपीजी मॉल........