पिकअप से 199.635 लीटर शराब बरामद, मधेपुरा का तस्कर गिरफ्तार |
कटिहार रोशना थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक पिकअप में 199.635 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार छापेमारी व चेकिंग अभियान शुरू कर दी है. बुधवार को रोशना थानाध्यक्ष........