रेलकर्मी की शिकायत डीआरएम के पास पहुंची

कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत की एकौना मरपा गांव निवासी डब्ल्यू परिहार की पत्नी मंजू देवी ने प्रेम-प्रसंग में घर से 8 जून 2025 को रुपए एवं छोटा बेटा को लेकर कुरेठा रेलवे स्टेशन क्वार्टर में रहने वाले रेलकर्मी प्रेमी राजकुमार मंडल के साथ फरार हो गयी थी. महिला के पीड़ित पति डब्ल्यू परिहार ने पंचायत के सरपंच प्रमोद कुमार सिंह को सूचना व आवेदन दिया था. सरपंच ने आवेदक........

© Prabhat Khabar