लाखों की लागत से बने शुद्ध पेयजल आपूर्ति उपकरण बेकार |
आजमनगर थाना परिसर में जिला परिषद योजना से बने शुद्ध पेयजल आपूर्ति का उपकरण शोभा की वास्तु बनकर रह गया है. जिला परिषद योजना अंतर्गत सामान्य निधि से नागरिक सेवा के अधीन पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गई थी. इस योजना के तहत थाना परिसर में वाटर कूलर सह प्यूरीफायर लगाया था. कुल तीन लाख, 74 हजार 981 रुपये की लागत से बनाया है. थाना परिसर में आने वाले आमजन, फरियादि, पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों को शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया जा सके. देखरेख के अभाव में यह महत्वाकांक्षी योजना पूरी तरह विफल साबित........