चौकचामा गांव में आज भी धरोहर के रूप में खड़ी है कुआं की दीवार

कटाव की विभिषका को अब भी याद दिला रही है यह दीवार मनोज कुमार, अमदाबाद प्रखंड के दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के चौकचामा गांव का धरोहर के रूप में किला जैसी खड़ी कुआं की दीवार लोगों को अपने पुराने गांव की आज भी याद दिला रही है. यह 100 वर्ष से अधिक पुराना कुंआ है जिसकी दीवार आज भी गंगा नदी के उपाधारा तट पर खड़ी है. जिस स्थान पर गंगा नदी का उप धारा है उसी तट पर कुतुब मीनार की तरह कुआं की की दीवार खड़ी है. लोगों का कहना है कि कभी यहां गांव हुआ करता था. गांव से गंगा नदी की दूरी करीब तीन से चार किलोमीटर थी. गंगा नदी में 2000 के दशक में कटाव शुरू हुआ. धीरे-धीरे गंगा नदी उपजाऊ भूमि को काटकर गांव के काफी पास आ गयी. गंगा नदी चौकचामा गांव के समीप से बहने........

© Prabhat Khabar