बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों को किया चकनाचूर |
– बारिश व हवा से किसानों के धान मक्का फसल हुआ बर्बाद फलका प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की शाम से देर रात्रि से हुई बे मौसम बारिश व तेज आंधी के कारण धान फसल के साथ-साथ लगाए गए मक्का फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. बेमौसम की हुई बरसात व आंधी के कारण रात भर बिजली भी बाधित रही. बारिश के वजह से धान फसल को भारी नुकसान हुआ है. बरसात के कारण से प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसानों का धान फसल हवा में गिरकर बर्बाद कर दिया है. झमाझम........