मौसम में बदलाव से लोग पड़ रहे बीमार,अस्पताल में भीड़ |
– सुबह चिलचिलाती धूप से गर्मी, रात में ठंड का हो रहा अहसास – कभी धूप कभी छांव से लोगों के सेहत पर असर कटिहार मौसम में लगातार बदलाव से लोगों काे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से चिलचिलाती धूप उग जाने से जहां लोग गर्मी को लेकर परेशान हो जा रहे हैं. दूसरी ओर शाम होते ही हल्की ठंड का अहसास होने लगता है. लोगों........