विश्वि बालिका दिवस: हर दूसरी लड़कियों की कम उम्र में हो जाती है शादी

प्रभात खास – पांच-छह साल में बाल विवाह में करीब 10 फीसदी का इजाफा, एनएफएचएस पांच की रिपोर्ट में खुलासा कटिहार हर वर्ष 11 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में किशोरियों व बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं उसके सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन होता है. इस बार शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जायेगा. बिहार में बाल विवाह एवं लड़कियों से जुड़ी समस्याओं की कमी नहीं है. कई मोर्चे पर लड़कियां को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यद्यपि हाल के वर्षों में काफी कुछ बदलाव हुये हैं. इस बीच बाल विवाह के खिलाफ राज्य सरकार निर्णायक अभियान को शुरू हुए भी करीब सात वर्ष से अधिक हो गया है. सरकार के एजेंडे में शामिल होने के बावजूद बाल विवाह रुक नहीं रहा है. पिछले पांच-छह साल में करीब 10 फ़ीसदी बाल विवाह के मामले में वृद्धि हुई है. भारत सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे पांच की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य स्तर पर बाल विवाह के मामले में करीब दो प्रतिशत की कमी जरूर आयी है.........

© Prabhat Khabar