बाढ़ प्रभावित परिवारों के प्रतिवेदन को लेकर प्राणपुर सीओ से स्पष्टीकरण

कटिहार बाढ़ प्रभावित परिवारों के प्रतिवेदन भेजने को लेकर डीएम मनेश कुमार मीणा ने प्राणपुर के सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. डीएम की ओर से सीओ प्राणपुर को लिखे पत्र में कहा है 2025 की बाढ़ अवधि के दौरान बाढ़ से प्रभावित की स्थिति एवं राहत व साहायता कार्य का दैनिक प्रतिवेदन (प्रपत्र एक ) अंचल स्तर से प्राप्त प्रतिवेदनानुसार जिलास्तर से प्रत्येक दिन समेकित रूप से विभाग को प्रेषित करते हुए इसकी प्रविष्टि संबंधित विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन करायी जाती है. बाढ़ अवधि प्रारम्भ से अबतक प्राणपुर अंचल के कुल 07 पंचायत, 22 गांव एवं 15 वार्ड अन्तर्गत कुल 3100 आबादी ( 235 परिवार ) के बाढ़ से प्रभावित होने तथा साहाय्य कार्य के रूप में आवागमन के........

© Prabhat Khabar