पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सेवा को सहायता भेजने का निर्णय |
पंजाब त्रासदी में संगतों की सेवा के लिए गुरुद्वारा भवानीपुर में हुई आपात बैठक,स्त्री सतसंग भी करेंगी मदद बरारी पंजाब में आयी बाढ़ त्रासदी में सेवा को लेकर ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढ़ा गोला साहिब में प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आपात बैठक शुरू की गयी. आपात बैठक में सर्वसाध संगत, स्त्री सतसंग सभा, चंग सिख सोसाईटी, सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी ने बैठक में पंजाब में आई भीषण बाढ़........