बाबा मंदिर : अनंत चतुर्दशी पर भक्तों ने बंधवाये रक्षा सूत्र, सुख समृद्धि की कामना की |
संवाददाता, देवघर . भाद्र मास शुक्ल पक्ष अनत चतुर्दशी दिन शनिवार को सरदार पंडा श्रीगुलाब नंद औझा की देखरेख में बाबा मंदिर स्टेट की ओर से राधाकृष्ण मंदिर में भगवान अनंत की वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. भगवान अनंत की पूजा पूजारी सुमन झा, व आचार्य श्रीनाथ पंडित ने की. पूजा सुबह करीब 1:30 बजे से शुरू हुई. भगवान की पूजा अर्चना कर लोगों ने सुख समृद्धि की........