16 अक्तूबर के बाद होगा किऊल नदी से बालू उठाव का कार्य |
लखीसराय. जिले में किऊल नदी घाट से आगामी 16 अक्तूबर से बालू घाट चालू कर दिया जायेगा. बालू घाट की बंदोबस्ती पांच सालों के लिए की गयी है. पुराने ठेकेदारों द्वारा ही बालू घाट से बालू का उठाव कराया जायेगा. जिले में कुल पांच घाट 16 अक्तूबर से चालू होगा, जिसमें किऊल रेलवे पुल के आगे ब्लॉक वन व क्लस्टर वन बालू........