149 लीटर शराब के साथ छह तस्कर व 12 शराबी गिरफ्तार |
लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 149 लीटर देसी शराब के साथ छह तस्कर व 12 शराबी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो इंगलिश से मानो इंगलिश वार्ड नंबर नौ निवासी आनंदी बिंद के पुत्र चंदू बिंद को एक लीटर, खेमतरनी स्थान से खेमतरनी वार्ड नंबर आठ निवासी जिूबे यादव के पुत्र राम अवतार यादव........