सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर चित्र प्रदर्शनी

लखीसराय. केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय पटना द्वारा शहर के केआरके उच्च विद्यालय मैदान में विकसित भारत का अमृत काल सेवा कार्यक्रम के तहत चौथे दिन सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चित्र प्रदर्शनी के चौथे दिन अनेक जागरूकता सह संचार कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें विकसित भारत विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने भाग लेकर अपनी सोच व कलात्मकता का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में आशी कुमारी को प्रथम, रिसिद्धि को द्वितीय, प्रतिभा को तृतीय तथा वैष्णवी व माही श्री को सांत्वना पुरस्कार मिला. विजेताओं को विद्यालय की........

© Prabhat Khabar