शीतलहर की पूर्व चेतावनी पर रहें सतर्क, जन-जानवरों की सुरक्षा करें सुनिश्चित : डीएम

डीएम ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये दिशा निर्देश

लखीसराय.

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिले में शीतलहर की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे बचाव व आवश्यक तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को शीतलहर की पूर्व चेतावनियों पर सतर्क रहने व जन-जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. डीएम ने मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा कि आगामी दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे व्यापक स्तर पर शीतलहर और पाला का प्रभाव देखा जा सकता है. इस स्थिति को........

© Prabhat Khabar