श्रीघना मुसहरी गांव में मारपीट में गुपचुप विक्रेता हुआ जख्मी, रेफर

सूर्यगढ़ा. कजरा थाना क्षेत्र के श्रीघना मुसहरी गांव में पूर्व की रंजिश के कारण एक व्यक्ति ने 55 वर्षीय गुपचुप विक्रेता रामस्वरूप वर्मा को पीट कर जख्मी कर दिया. घायल गुपचुप विक्रेता कजरा का रहने वाले रामधनी महतो का पुत्र है. घटना मंगलवार अपराह्न करीब दो बजे की है. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां से उसे गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. कजरा........

© Prabhat Khabar