ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ ने चोर को पकड़ा |
लखीसराय. किऊल-मोकामा रेलखंड के रामपुर डुमरा स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा आपराधिक गतिविधि रोकथाम एवं निगरानी किया जा रहा था, निगरानी के दौरान डाउन की गाड़ी संख्या 03210 के पीएफ नंबर दो पर आने के बाद एक लड़का को तेजी से पश्चिम दिशा की ओर भागते हुए देखा गया. जिस पर संदेह होने पर आरपीएफ के द्वारा उक्त लड़के को रोकने के लिए बोला गया, तो रुकने के बजाय........