WhatsApp का नया धमाका, अब 19 भाषाओं में तुरंत ट्रांसलेट होंगे चैट मैसेज |
WhatsApp का नया फीचर – अब भाषा की दीवार नहीं बनेगी बाधा: व्हॉट्सऐप ने एक क्रांतिकारी फीचर (WhatsApp Translation Feature) लॉन्च किया है जो दुनिया भर के तीन अरब से ज्यादा यूजर्स को भाषा की बाधा से मुक्त करेगा. अब व्हॉट्सऐप चैट्स को सीधे ऐप के अंदर ही ट्रांसलेट किया जा सकता है, वो भी बिना किसी थर्ड-पार्टी टूल के.
Android यूजर्स के लिए एक खास सुविधा है – वे........