Viral Video: ठेले पर खानदानी दुल्हनों की बिक्री, ऑफर और गारंटी सुनकर छूट जाएगी हंसी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ठेले पर तीन दुल्हनों को सजाकर बेचता नजर आता है. वह चिल्ला रहा है- “खानदानी दुल्हन ले लो, दो साल की गारंटी है!” यह दृश्य जितना हास्यास्पद है, उतना ही गहरा सामाजिक कटाक्ष भी करता है. वीडियो में शादी को एक व्यापार की तरह दिखाया गया है, जहां दुल्हनें “तीन पीस” के ऑफर में मिल रही हैं.

वीडियो में दिए गए संवाद- “ऑफर सीमित समय के लिए है” – इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आजकल बहू से की जाने वाली........

© Prabhat Khabar