Tata Sierra का धमाकेदार टीजर जारी, 25 नवंबर को होगी इंडिया में ग्रैंड एंट्री

टाटा मोटर्स ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित Tata Sierra SUV का आधिकारिक टीजर जारी कर दिया है. इस SUV को लेकर ऑटो लवर्स कई महीनों से इंतजार कर रहे थे, और अब कंपनी ने 25 नवंबर 2025 को इसकी ग्रैंड लॉन्च डेट भी कन्फर्म कर दी है. Sierra भारत की उन रेयर SUVs में से एक है जिसका नाम अपने आप में ही एक नॉस्टैल्जिया फैक्टर अपनी पीढ़ी से आगे लेकर आता है. Bharat Mobility Expo 2025 में पहली बार दिखाये गए नये वर्जन का लुक इस टीजर में लगभग वैसा ही दिखाई दे रहा है.

नयी सिएरा (New Sierra) सिर्फ एक फ्यूल इंजन में नहीं आयेगी. रिपोर्ट्स के........

© Prabhat Khabar