Oppo Find X9 और X9 Pro लॉन्च: धांसू कैमरा, तगड़ी बैटरी और इंडिया में होगी लोकल असेंबली |
Oppo ने अपने नये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Find X9 और Find X9 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च (Oppo Find X9 Series Launch) कर दिया है. कंपनी ने दोनों फोन को बार्सिलोना (स्पेन) में एक खास इवेंट में पेश किया. अब भारतीय यूजर्स के लिए अच्छी खबर यह है कि Oppo नवंबर में इनका इंडिया लॉन्च भी करने जा रही है. खास बात यह है कि Oppo इन दोनों फोन को भारत में ही असेंबल करेगी, जिससे इनके दाम यूरोपीय वर्ज़न के मुकाबले कम रहेंगे.
यूरोप में Oppo Find X9 की शुरुआती कीमत........