Motorola से Vivo तक: ₹30K बजट में मिल रहे DSLR जैसे कैमरा वाले स्मार्टफोन |
Camera Smartphones under 30000: आज के दौर में इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को DSLR उठाने की जरूरत नहीं. अब स्मार्टफोन ही कंटेंट क्रिएशन का सबसे बड़ा हथियार बन चुके हैं. ₹30,000 से कम कीमत वाले कुछ फोन ऐसे हैं जिनकी कैमरा क्वालिटी, डिस्प्ले और बैटरी परफॉर्मेंस प्रोफेशनल लेवल का आउटपुट देती है. अगर आप रील्स, फोटोशूट या व्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो ये पांच स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित हो सकते हैं.
मोटोरोला का Edge 60 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ........