Labubu को भूल जाएंगे, जापान का सबसे क्यूट रोबोट मिरुमी इंटरनेट पर मचा रहा धूम |
Mirumi the Labubu of 2026? तकनीक की दुनिया में हर साल कोई न कोई नया गैजेट सुर्खियां बटोरता है. लेकिन इस बार जापान से आया प्यारा-सा रोबोट मिरुमी (Mirumi) सोशल मीडिया पर सनसनी बना हुआ है. CES 2025 में पेश किया गया यह छोटा-सा फर वाला रोबोट अब 2026 की शुरुआत में लोगों का नया जुनून बन चुका है. इसकी खासियत सिर्फ इसका क्यूट लुक नहीं, बल्कि इंटरैक्टिव फीचर्स हैं जो इसे “हैप्पीनेस एम्बेसडर” बना देते हैं.
मिरुमी का डिजाइन साधारण नहीं है. इसे जापानी लोककथाओं के रहस्यमयी योकाई (Yokai) जीवों से........