HyperOS 3 अपडेट शुरू: Xiaomi 14, Redmi Note 14 5G समेत कई डिवाइस को मिला Android 16 और नये AI फीचर्स |
Xiaomi ने आखिरकार भारत में HyperOS 3 का बड़ारोलआउट शुरू कर दिया है. इस नये अपडेट के साथ कई Xiaomi, Redmi और Poco डिवाइस को Android 16 का ताजा अनुभव मिलेगा. कंपनी ने इसे अपने सितंबर 2025 लॉन्च इवेंट में पेश किया था, और अब यह आम यूजर्स तक पहुंच रहा है. नये AI टूल्स, बेहतर एनीमेशन और स्मार्ट विज़ुअल बदलाव इस अपडेट को खास बनाते हैं.
कंपनी के मार्केटिंग और PR हेड संदीप शर्मा के अनुसार, HyperOS 3 अपडेट सबसे पहले इन डिवाइस पर पहुंच........