FASTag KYV Rules हुए आसान! अब केवल एक फोटो से हो जाएगा Verification |
भारतीय हाइवे पर FASTag अब हर वाहन के लिए जरूरी बन गया है. लेकिन पिछले साल लागू हुआ KYV (Know Your Vehicle) process लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो रहा था. कई users को अलग-अलग angles की फोटो, RC अपलोड और website navigation में दिक्कत आ रही थी. इसी वजह से NHAI ने अब इस process को आसान बना दिया है (FASTag KYV Rules), ताकि वाहन मालिकों को बेवजह परेशानी ना हो.
KYV यानी Know Your Vehicle वो process है जिसमें FASTag users को अपनी कार की RC और vehicle की फोटो upload करनी........