Android vs iOS 2025: कौन सा मोबाइल OS है सबसे बेहतर?

Android vs iOS 2025: स्मार्टफोन खरीदते वक्त सबसे बड़ा सवाल यही होता है- एंड्रॉयड या आईओएस? एक ओर गूगल का ओपन और एक्सपेरिमेंटल प्लैटफॉर्म है, तो दूसरी ओर ऐपल का सेफ और सिस्टमैटिक इकोसिस्टम. दोनों ही मैच्योर हैं, लेकिन जब इन्हें अलग-अलग पहलुओं पर परखा गया तो कई जगह नतीजे चौंकाने वाले निकले.

एंड्रॉयड की सबसे बड़ी ताकत है- विविधता. 200 डॉलर से लेकर 2000 डॉलर तक हर बजट में फोन मौजूद हैं. वहीं, आईफोन की एंट्री ही महंगी है. ऊपर से एंड्रॉयड में मेमोरी कार्ड से स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प मिलता है, जो आईफोन में नहीं.

फैसला: एंड्रॉयड आगे

एंड्रॉयड यूजर को हर आइकन, रंग और लेआउट........

© Prabhat Khabar