AI चिप से लौटी रोशनी: आंखों में लगाया गया स्मार्ट इम्प्लांट, बनाएगा नेत्रहीनों को पढ़ने के काबिल

AI Eye Implant: दुनिया में पहली बार, ऐसी एआई-संचालित आंख की चिप तैयार की गई है जिसने उन लोगों की जिंदगी बदल दी है जो पूरी तरह दृष्टिहीन हो चुके थे. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) की अगुवाई में हुए क्लिनिकल ट्रायल में PRIMA नामक AI-पावर्ड रेटिनल इम्प्लांट ने चौंकाने वाले नतीजे दिये हैं. इस ट्रायल में शामिल 38 मरीजों में से 84 प्रतिशत लोगों ने फिर से अक्षर, नंबर और शब्द पहचानना शुरू कर दिया.

PRIMA सिस्टम तीन हिस्सों से मिलकर बना है- एक बेहद छोटी 2×2 मिमी की चिप, जो रेटिना के नीचे लगायी जाती है. एआर (Augmented Reality) ग्लासेज, जिनमें कैमरा लगा होता है. AI प्रोसेसर बेल्ट यूनिट, जो वीडियो को प्रोसेस कर दिमाग तक सिग्नल भेजता है. जब कोई चीज सामने होती है, तो ग्लासेज कैमरे से उसकी लाइव वीडियो रिकॉर्ड करते हैं. यह वीडियो इंफ्रारेड लाइट........

© Prabhat Khabar