सस्ते हुए टीवी! जीएसटी कटौती के बाद 2,500 से 85,000 रुपये तक की बचत |
जीएसटी कटौती के बाद टेलीविजन (टीवी) की कीमतों में 2,500 रुपये से 85,000 रुपये तक की कमी होने जा रही है. यह कटौती उपभोक्ताओं को त्योहारी सीजन में सस्ते दामों पर टीवी खरीदने का शानदार मौका देगी. नवरात्रि से शुरू होने वाले इस सीजन में सोनी, एलजी और पैनासोनिक जैसी कंपनियां नई कीमतों के साथ बाजार में उतर रही हैं.
जीएसटी परिषद ने खपत को बढ़ावा देने के लिए 22 सितंबर 2025 से टीवी,........