चीन ने किया वायरलेस ट्रेन सिस्टम का सफल टेस्ट, बिना जोड़ के दौड़ीं 7 ट्रेनें, खींचा 35 हजार टन माल |
China Wireless Rail System Test: चीन ने रेल टेक्नोलॉजी में एक बड़ा छलांग लगाते हुए ऐसा सिस्टम टेस्ट किया है, जिसमें लंबी मालगाड़ियां किसी भी फिजिकल कपलिंग के बिना एक साथ चल सकती हैं. इनर मंगोलिया के बाओशेन रेलवे ट्रैक पर हुए इस ट्रायल में सात भारी-भरकम मालगाड़ियां बिल्कुल नजदीक-दूरी में दौड़ीं और कुल मिलाकर करीब 35,000 टन माल लेकर चलीं. दावा है कि यह भार तीन एफिल टॉवर के वजन के बराबर है.
यह नया ग्रुप कंट्रोल सिस्टम चीन शेनहुआ एनर्जी कंपनी और कुछ घरेलू रिसर्च टीमों ने........